कुल यूजर्स ने कहा- ये गलत, वो कलाकर है, आतंकियों को पकड़ो
हालांकि, बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस फैसले से निराश हैं। एक ऐसे ही यूजर ने लिखा है, 'जिन्होंने ये हत्याएं की, उनका कोई धर्म नहीं है। फिर बेकसूर लोगों को सजा क्यों मिल रही है।' एक अन्य ने लिखा है, 'हमले के एक हफ्ते बाद भी हमलावर आतंकियों को पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि फिल्म और कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है। यह गलत है।' बहरहाल, हानिया आमिर को रिप्लेस किए जाने को लेकर अभी तक 'सरदार जी 3' के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।