कांग्रेस अब युवाओं को 70% टिकट देगी ,नगरी निकाय चुनाव से होगी शुरुआत......
Updated on
27-05-2022 07:46 PM
संभागीय चुनावी बैठक लेने आए प्रभारी सज्जन वर्मा बोले 70 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशी भी 6 माह पहले घोषित हो जाएंगे....
उज्जैन l गुरुवार को उज्जैन आये पूर्व सांसद और कांग्रेस के संभागीय प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेश अपना कल्चर चेंज कर रही है और पार्टी को मजबूत करने के लिए अब पार्षद के टिकट के लिए दिल्ली और भोपाल जाने की जरूरत नहीं स्थानीय स्तर पर ही एक कमेटी अब टिकट वितरण करेगी
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले ही कांग्रेश 70 चिन्हित सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी उन्होंने कहा नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस विधायकों को भी टिकट देगी। इंदौर से विधायक संजय शुक्ला का महापौर पद के लिए टिकट फाइनल है। उज्जैन से भी महापौर पद के लिए उन्होंने तराना से विधायक महेश परमार को टिकट दिए जाने की और इशारा किया।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव में इस बार कांग्रेस का फोकस युवाओं पर रहेगा कांग्रेस 70 फ़ीसदी युवाओं को टिकट देगी। गुरुवार को उज्जैन आए कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा और उसे नाकारा सरकार करार दिया।
सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक शिवराज के राज में सरकार प्रदेश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझ रही है। वही महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश देशभर में अव्वल है न केवल महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना हो रही है बल्कि बच्चियों के अपहरण के मामले में मप्र नम्बर वन है।
शिवराज सरकार ने प्रदेश को 3 लाख 70 हजार करोड़ के कर्ज में डाल दिया है।उन्होंने शिवराज सरकार पर घोटाले की सरकार बताया और जब उनकी सरकार आई तो पेंशन घोटाला,सिंहस्थ घोटाला, ई टेंडर घोटाले की फ़ाइल विधानसभा की पटल पर रख दी गई थी पर इन लोगों हमारी सरकार ही चुरा ली। सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया और 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा सरकार को अदानी और अंबानी चला रहे हैं अदानी और अंबानी के कहने पर प्रधानमंत्री ने गेहूं का निर्यात बंद कर दिया है जिसकी वजह से 2500 रुपए प्रति कुंतल रुकने वाला गेहूं 1500 दिख रहा है और किसान ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेश छोड़कर जाने वालों पर भी हमला बोला और कहा जब राजा महाराजा ही बिकने लगे हैं तो उन्हें देख छोटे लोग भी बिकने लगे हैं।