भोपाल सिवनी। नंदी की पूजा करने वाले कभी गो हत्या नहीं कर सकते हैं। आदिवासी समाज भगवान शंकर और नंदी की पूजा करते हैं। उन्हें गो हत्या के मामले में फंसाकर हत्या करने की घटना प्रायोजित थी। इसमें भाजपा, बजरंग दल व आरएसएस के लोगों का हाथ है। साथ ही पुलिस ने आरोपितों का घटना में पूरा साथ दिया है। यह आरोप कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने लगाए हैं।
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोट, छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ व विधायक विनय सक्सेना सिमरि, सागर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों आदिवासी मृतकों के स्वजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान नेताओं ने अपने साथ लाए गए फोटो से आरोपियों की पहचान की। इस दौरान मृतकों के स्वजनों ने आरोपितों को फांसी देने की मांग उठाई। पीडि़त परिवार से मिलने के बाद छिंदवाड़ा सांसद वापस लौट गए।
लगाए गंभीर आरोप
दोपहर करीब 2 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह व पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के विभिन्न संगठन के लोग आदिवासियों का दमन करने के लिए कैंप आयोजित कर रहे हैं। प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल और आरएसएस के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना की पूरी रिपोर्ट मृतकों के स्वजनों व ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है। दो दिन बाद प्रदेश स्तर पर इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
मिले एक करोड़ का मुआवजा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन ने जो मदद व सहायता राशि मृतकों के स्वजनों को दी है इससे वे संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा है कि मृतक संपत बट्टी के सिर पर पूरे परिवार के पालन पोषण का भार था।उनकी हत्या हो जाने के बाद परिवार लाचार हो गया है।दोनों मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जानी चाहिए। साथ ही हत्या में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए।
जवाब देने से पहले उठे, हुआ हंगामा
प्रेस वार्ता में कुछ मीडिया कर्मी सवाल पूछ रहे थे, इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री समेत अन्य नेताओं ने प्रेसवार्ता समाप्ति की बात कहते हुए उठ गए। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी भड़क गए और करीब पांच मिनट तक काफी हंगामा हुआ। इसके बाद बंद कमरे में फिर से प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
मृतक आदिवासी की पत्नी बोली- दोषियों को फांसी में लटकाया जाए
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह गुरुवार दोपहर सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, विधायक ओंकार सिंह मरकाम के साथ सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत सिमरिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गोकशी के आरोप में जिन दो ग्रामीणों की हत्या की गई थी, उनके परिवार से मुलाकात की। जनप्रतिनिधि परिवारों के साथ चर्चा कर रहे हैं। जन प्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा बताते हुए मृतक आदिवासी इनवाती (52) की पत्नी फूलवती ने कहा कि जिस तरह से मेरी पति को मारा गया है उसी तरह उन लोगों को भी फांसी में लटकाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और पीडि़त परिवार के साथ मिलकर जनप्रतिनिधियों को हत्याकांड की जानकारी दे रहे हैं।