भोपाल । भोपाल से होकर नईदिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में अब आसानी से कन्फर्म टिकट मिलने लगे हैं। इसके लिए यात्री को यात्रा करने से करीब 10 दिन पहले बुकिंग कराना होगा। इसके बाद कंफर्म टिकट मिलना तय हो सकता है। ऐसा ट्रेनों में वेटिंग घटने के कारण हो रहा है। पूर्व की तुलना में 15 से 40 वेटिंग ही रह गई है। गिनी-चुनी ट्रेनों में ही नो रूम की स्थिति है। उल्लेखनीय है कि भोपाल से रोजाना रात 12.40 मुंबई के सीएसएमटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस गुजरती है।
इस ट्रेन में पांच मई की स्थिति में बर्थ खाली है। यह ऐसी ट्रेन है जिसमें ज्यादातर वेटिंग रहती है। अप्रैल माह में इस ट्रेन में ज्यादातर वेटिंग रही है। भोपाल से गुजरने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस भी मुख्य ट्रेनों में आती है। इसमें टिकट की हमेशा ही अधिक मांग रहती है। बीते माह ज्यादातर ट्रेनों में नो रूम की स्थित रही है लेकिन फिलहाल इसमें एक से लेकर आठ वेटिंग ही है। ये वेटिंग आने वाले पांच मई के आसपास है। 10 मई के बाद की तारीखों में तो इसमें कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं।
भोपाल में ठहराव लेकर हजरत निजामुददीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में अगले सप्ताह की यात्रा के लिए कन्फर्म बर्थ है तो शताब्दी एक्सप्रेस में इसी हफ्ते की यात्रा के बर्थ कन्फर्म मिल रहे हैं हालांकि इस दिशा मे रवाना होने वाली केरला एक्सप्रेस में वेटिंग बढ़ने लगी हैं। भोपाल एक्सप्रेस में भी वेटिंग है। यात्री आनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट इसके लिए अच्छा विकल्प है। इसका अधिकृत एप भी है। यदि खुद का लागइन हो तो दो से तीन मिनट में टिकट बुक किया जा सकता है।
यदि खुद से आनलाइन टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही हो तो नजदीक के सेवा प्रदाता से भी टिकट खरीद सकते हैं। रेलवे स्टेशनों के काउंटरों से भी टिकट मिलते हैं। ऐसे वेटिंग के टिकटों पर भी यात्रा की जा सकती है। कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में ये स्वत: निरस्त नहीं होते हैं।बता दें कि भोपाल से उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों के लिए ट्रेनें गुजरती हैं।