भोपाल । राजधानी सहित प्रदेश भर के निजी स्कूलों के खिलाफ मनमानी फीस वसूली को लेकर कई शिकायतें मिल रही है। वहीं राजधानी में सीबीएसई स्कूलों के खिलाफ फीस को लेकर मनमानी की शिकायतें मिल रही है। कोरोना लाकडाउन के कारण दो साल तक स्कूल नहीं खुले, लेकिन स्कूल प्रशासन अभिभावकों से पूरी फीस वसूल रहा है। ऐसी ही कुछ सीबीएसई स्कूलों की शिकायत भोपाल से लोकसभा सदस्य प्रज्ञा ठाकुर के पास भी पहुंची थी। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा छह सदस्यीय समिति बनाई गई।
इस समिति के पास राजधानी के करीब 20 से अधिक निजी स्कूलों के खिलाफ फीस से संबंधित शिकायतें मिली है। यह समिति जांच के बाद चार मुख्य बिंदुओं पर स्कूलों की रिपोर्ट तैयारी करेगी। सांसद यह रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगी। जांच में मुख्य रूप से स्कूलों के सिलेबस, फीस और सुरक्षा संबंधी मापदंड के बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। अभिभावक अपनी शिकायत समिति के पास भेज सकते हैं। सांसद कार्यालय से शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9302766670, 9826866968 जारी किए गए है।
अभिभावक इन नंबरों पर वाट्सएप भी कर सकते हैं। जांच समिति सदस्यों में भगवत सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, प्राचार्य सुधाकर पाराशर, दीवान सिंह, शिक्षक भगत सिंह रघुवंशी, शिक्षक श्रद्धा श्रीवास्तव शामिल है।बता दें कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर के पास निजी स्कूलों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थीं। इस कारण राजधानी में संचालित सभी सीबीएसई स्कूलों की जांच करने के निर्देश डीईओ को दिए थे।
इनमें मुख्य रूप से स्कूलों में एनसीआईआरटी सिलेबस के साथ छात्र शिक्षक संख्या अनुपात, सुरक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था के अलावा कोरोना काल में अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की शिकायतों की जांच की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी को 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट राज्य शासन के साथ ही सीबीएसई बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।