गुना । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने कलेक्टर सभागार में शहर में हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध कालोनियों के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। समीक्षा बैठक में उन्होंने नागरिकों से अपील की, कि वह वैद्य कालोनियों में ही पूरी जानकारी प्राप्त कर भू-खण्ड का क्रय करें।
ताकि उन्हें बाद में मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़े। तत्संबंध में तहसीलदार शहरी एवं ग्रामीण को तर्क देते हुए समझाइश दी कि किसी भी हाल में अवैध विकसित हो रही कालोनियों को बख्शा न जाये। यदि कोई भी कालोनी अवैध रूप से काटी जाकर भू-खण्ड विक्रय की जानकारी की शिकायत प्राप्त होती है
और जांच में तथ्य सही पाये जाते हैं तो तहसीलदार व्यक्तिगत रूप से जवाबदार होंगे एवं उनके विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्यवाही भी की जावेगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले 6 महीनों में अवैध कालोनी एवं अतिक्रमण के संबंध में क्या कार्यवाहियां की गयी है, इसकी जांच मैं स्वयं करूंगा। आज समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन की समीक्षा 15 दिवस उपरांत पुन: की जावेगी।
समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि अवैध कालोनाईजरों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही में 37 प्रकरणों में परिवाद प्रस्तुत किया जा चुका है एवं 56 प्रकरणों में सुनवाई के अवसर प्रचलन में हैं। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए गये कि 10 मई को ऐसे प्रकरणों में हर हाल में परिवाद पेश किए जाएं। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 मई तक केस पूर्णं करें।
आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अवैध कालोनियों एवं अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए बिंदुवार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग होती है और यदि उसकी शिकायत प्राप्त होती है, उसकी जांच की जाने पर यदि सही पायी गयी तो संबंधित तहसीलदारों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित करने की कार्यवाही की जावेगी।
पंजीयक कार्यालय गुना से जितनी भी रजिस्ट्रियां हो रही हैं उनकी जानकारी प्राप्त होने पर यदि वह अवैध पायी जाती हैं तो उस पर अनुविभागीय अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 56 प्रकरणों में 10 मर्इ पूर्व कम्पलीट करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि अवैध कालोनी में विक्रय की संभावना का मामला संज्ञान में आता है तो उस पर राजस्व अभिलेखों के कैफियत कॉलम में विक्रय निषेध की प्रविष्टि की जाये।
आज आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य सिंह, तहसीलदार शहरी एवं ग्रामीण सिद्धार्थ भूषण एवं श्रीमति लीना जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेजसिंह यादव, पंजीयक श्री राठौर उपस्थित रहे।