सागर । कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य ने शुक्रवार दोपहर स्मार्ट रोड-2 के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखी। इसके बाद लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत भी उनके साथ थे।
स्मार्ट रोड-2 के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत चौराहा को व्यवस्थित किया जाए। यहां पडा अनावश्यक मटेरियल तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ड्रेन-डक्ट का जो भी काम बाकी रह गया है, उसे तुरंत पूरा किया जाए। सडक किनारे खाली पडी जमीन को भी साफ किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस सडक में आ रही रुकावटों को दो दिन में दूर कर ट्रैफिक शुरू किया जाए। पेयजल पाइपलाइन और सीवर लाइन का काम भी तेजी से पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कालीचरण चौराहा से तिली चौराहा तक सडक का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर आर्य ने लाखा बंजारा झील में चल रहे इंबैंकमेंट के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिचिंग के दौरान लगातार पानी का छिडकाव भी किया जाए। काम में जो भी रुकावटें आ रही हैं, उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाएं, जिससे तत्काल निराकरण किया जा सके।
कलेक्टर आर्य ने चकराघाट पर चल रहे घाट निर्माण का काम भी देखा। उन्होंने कहा कि जहां से एलिवेटेड कॉरिडोर जुड रहा है, उस स्थान को छोडकर बाकी जगह में घाट का निर्माण किया जाए। इस दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।