सागर । कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एवं डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही केंद्र में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र में शत प्रतिशत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भर्ती के भी निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने शीघ्रता से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जावे।
कलेक्टर श्री आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की एवं निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हम सबका कर्तव्य है। सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रहली जितेंद्र पटेल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, बीएमओ डॉ सुर्येश सिंघई सहित अन्य डाक्टर एवं अधिकारी मौजूद थे।