अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार
भोपाल । राजधानी में गुरुवार सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा डाल रखा है। आज सुबह शहर के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दोपहर तक आसमान बादलों ने कब्जा जमाए रखा है। शाम होने तक तेज हवा के साथ अनेक क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों के कारण अरब सागर से नमी आने लगी है, जिसके चलते बादल छाने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को भोपाल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर एवं ग्वालियर जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट भी दर्ज हो सकती है। उधर बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। टीकमगढ़, सीधी एवं ग्वालियर में गर्म रात रही। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, वर्तमान में अफगानिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते 21 से 23 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, वर्तमान में हवाओं के साथ नमी आने के कारण मप्र में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बन गई है। 21–22 अप्रैल को पश्चिमी मप्र में एवं 23 अप्रैल को पूर्वी मप्र में बारिश हो सकती है। उधर हवाओं का रुख पश्चिमी बना रहने से बुधवार को भी गर्मी के तेवर तीखे बने रहे। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्रीसे. दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्रीसे. अधिक रहा। साथ ही यह मंगलवार के अधिकतम तापमान 41.5 डिग्रीसे. की तुलना में एक डिग्रीसे. अधिक रहा। इसके पूर्व 10 अप्रैल को भी शहर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्रीसे. रहा था। न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया, जो सामान्य रहा एवं मंगलवार के न्यूनतम तापमान 24 डिग्रीसे. की तुलना में करीब 1.8 डिग्रीसे. कम रहा।