-21 जून को शंघाई की स्पेशल फ्लाइट में दो भारतीय पाए गए थे पॉजिटिव
बीजिंग। कोरोना वायरस के कारण चीन में फंसे राजनयिकों के परिवारों सहित कई भारतीयों पर शी जिनपिंग सरकार ने उड़ान भरने से रोक लगा दी। सोमवार की सुबह नई दिल्ली से ग्वांगझोउ शहर के लिए एक विशेष एयर इंडिया के विमान को उड़ान भरना थी, लेकिन उसे अनुमति नहीं दी गई। इसके पीछे 21 जून को शंघाई की स्पेशल फ्लाइट में दो भारतीयों के कोविड-19 पॉजिटिव आने की वजह बताई गई है।
सोमवार को 'वंदे भारत मिशन' के तहत विशेष एयरलिफ्ट और कूटनीतिक पासपोर्ट के साथ भी भारतीयों को अनुमति नहीं देने का चीन का यह फैसला एक संकेत है कि दोनों देशों के बीच कर्मशियल उड़ानों के जल्द ही फिर से शुरू होने की संभावना नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को लिखित बयान में कहा, 'हाल ही में, चीन ने कुछ भारतीय राजनयिकों और उनके परिवारों की चीन में वापसी की व्यवस्था में मदद की है।'