जिला प्रशासन की सजगता से रूका बाल विवाह

Updated on 05-05-2022 06:45 PM

गुना अक्षय तृतीया अन्य विवाह समारोह में बाल विवाह रोकने हेतु कलेक्टर गुना फ्रेंक नोबल . द्वारा बाल विवाह रोकने हेतु विकासखण्ड स्तर पर तहसीलदार की अध्यक्षता में एवं शहरी क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। उक्त समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस, बीआरसीबीएमओ एवं समिति में थाना प्रभारी शामिल है।

कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जिले मे कोई बाल विवाह हो, इस हेतु दलों द्वारा नियमित भम्रण किया जावे तथा ग्राम स्तर के अमले को सक्रिय किया जावे। बाल विवाह रोकने हेतु पुलिस का भी सहयोग लिया जावे साथ ही विवाह समारोह आयोजित करने वाले आयोजकों से अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा इस आशय का शपथ पत्र लिया जावे की सामूहिक विवाह समारोह से कोई भी बालक जिसकी आयु 21 वर्ष से कम है तथा बालिका की आयु 18 वर्ष से कम है, उस जोडे़ को शामिल किया जावे। आयोजक बालक-बालिकाओं के आयु संबंधी प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें। यदि समारोह में बाल विवाह पाया जाता है तो आयोजकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

 इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी गुना वीरेन्द्र सिंह बघेल के निर्देश पर ग्राम पंचायत धनबाड़ी के ग्राम इकोदिया के कॉलोनी मोहल्ले में छोटू उर्फ रूपनारायण पिता रमेश सहरिया के यहां हो रहे बाल विवाह को प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर ही तत्काल रुकवाया गया। साथ ही माता-पिता के कथन लिए गए एवं पंचनामा तैयार कर सभी को समझाइश दी गई। जिस पर माता-पिता द्वारा सहमति दी गयी। उन्होंने सहमति देते हुए बताया कि जब तक उनके बेटे की आयु 21 वर्ष पूर्णं नही हो जाती तब तक वह उसका विवाह नही करेंगे। दस्तावेजों में भी बालक की उम्र 21 वर्ष से कम पायी गयी। जिला प्रशासन की सजगता से बाल विवाह रुकवाया गया। उक् कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार, पटवारी, कोटवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, सहायिका आदि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार बाल विवाह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रूप नारायण जिसकी बारात आज ग्राम सुनाज बीरो तहसील कोलारस जिला शिवपुरी जा रही थी, को भी बाल विवाह की सूचना पर मौके पर ही रोक गया एवं आवश्यक कार्यवाही की गयी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाल विवाह कराने का प्रयास किया गया तो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। जिसमे आयोजकों पर 2 वर्ष की सजा एवं एक लाख रूपये दण्ड का प्रावधान है।

कलेक्टर फ्रेंक नोबल . द्वारा जिलेवासियों से पुन: अपील की गई की बाल विवाह करें। बच्चों को पढा़यें-लिखायें, सक्षम बनायें तथा कानूनी उम्र प्राप्त करने के पश्चात ही विवाह करायें।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.