भोपाल ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हैदराबाद प्रवास के दौरान नीम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने भी पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपने जन्म-दिवस, परिजन के जन्म-दिवस और विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर एक पौधा लगाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अपनी विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर सपत्नीक पौध-रोपण किया। उन्होंने बीते सवा वर्ष से निरंतर चले आ रहे पौध-रोपण के नियम को कायम रखा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नई दिल्ली, मुम्बई या किसी भी राज्य के भ्रमण के दौरान भी प्रतिदिन पौधा लगाते हैं।