भोपाल(। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी के पावन पर्व पर ओरछा के बेतवा रिट्रीट होटल में श्री रामराजा मंदिर के पूर्णोद्धार को लेकर तैयार की गई विकास योजना (मास्टर प्लान) का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदिर का स्वरूप भव्य और दिव्य होना चाहिये। उन्होंने कहा कि विकास प्लान को अंतिम रूप देने के पहले स्थानीय लोगों से चर्चा भी की जाए। श्री रामराजा मंदिर परिसर में जिन लोगों का रोजगार (दुकानें) है, उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाए। भविष्य में सभी दुकान एक स्वरूप में बनें। भगवान श्री रामराजा सरकार को वैवाहिक निमंत्रण देने आने वालों के लिए सुविधा दी जाए। फूलबाग को और अधिक आकर्षक बनाया जाए। तहसील कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक अनिल जैन, शिशुपाल यादव, पूर्व सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। विकास योजना का प्रेजेंटेशन निवाड़ी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने किया।