भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीटी नगर के सरकारी स्कूल पहुंचे। श्री चौहान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के बाद देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों आफलाइन परीक्षाओं का दौर चल रहा है।
ऐसे माहौल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और अभिभावकों से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के के सभी केंद्रीय विद्यालयों में कार्यक्रम के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीटी नगर स्थित शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से वर्चुअली शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तात्याटोपे नगर में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद करेंगे।
साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के गुर बताते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण प्रादेशिक चैनलों, यूट्यूब और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। एक दिन पूर्व प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने इस कार्यक्रम को परीक्षा उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए स्कूलों में व्यवस्था करें। मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का संवाद निश्चित रूप से इस वर्ष की परीक्षा और अगले वर्ष की परीक्षा में भी यह संवाद उपयोगी साबित होगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के संदर्भ में समाज की भूमिका भी सबके सामने लाएगा। मैदामिल स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, शिवाजीनगर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, होशंगाबाद रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 सहित अन्य दो स्कूलों में भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
प्राचार्य सौरभ जेटली ने कहा कि शुक्रवार से पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 की प्राचार्य डा. ऋतु पल्लवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्टर व टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।