टीटी नगर के सरकारी स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री

Updated on 01-04-2022 10:59 PM

 भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीटी नगर के सरकारी स्कूल पहुंचे। श्री चौहान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के बाद देश-प्रदेश के विभिन् हिस्सों में इन दिनों आफलाइन परीक्षाओं का दौर चल रहा है।

ऐसे माहौल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और अभिभावकों से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के के सभी केंद्रीय विद्यालयों में कार्यक्रम के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीटी नगर स्थित शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से वर्चुअली शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तात्याटोपे नगर में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद करेंगे।

साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के गुर बताते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण प्रादेशिक चैनलों, यूट्यूब और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। एक दिन पूर्व प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने इस कार्यक्रम को परीक्षा उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया था।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए स्कूलों में व्यवस्था करें। मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का संवाद निश्चित रूप से इस वर्ष की परीक्षा और अगले वर्ष की परीक्षा में भी यह संवाद उपयोगी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के संदर्भ में समाज की भूमिका भी सबके सामने लाएगा। मैदामिल स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, शिवाजीनगर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, होशंगाबाद रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 सहित अन्य दो स्कूलों में भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

प्राचार्य सौरभ जेटली ने कहा कि शुक्रवार से पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 की प्राचार्य डा. ऋतु पल्लवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्टर टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.