धूल फांक रही बीयू के प्रिंटिंग प्रेस की मशीनें

Updated on 21-04-2022 06:50 PM

विवि बाहर से करवा रहा करोडों के प्रिंटिंग कार्य
भोपाल । शहर के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) की प्रिंटिंग प्रेस की मशीनें धूल फांक रही हैं। प्रिंटिंग मशीनें बंद होने से विवि करोडों रुपए का प्रिंटिंग कार्य बाहर से करवा रहा है। इस तरह से सालाना बीयू को करोडों की चपत लगाई जा रही है। सूत्रों की माने तो बीयू में प्रेस की स्थापना 1981 में इसलिए की गई थी, ताकि विवि को बाहर से दूसरी एजेंसी से उत्तरपुस्तिकाएं, रजिस्टर, लिफाफा, उपस्थिति पंजी आदि तैयार ना कराना पड़े। प्रेस में चार मशीनें है, जिसमें तीन बंद हैं और एक चालू है, लेकिन कलपुर्जे न मिलने से वे भी बंद होने की कगार पर हैं। ऐसे में विवि प्रशासन अपने ही प्रिंटिंग प्रेस से कुछ भी लाभ नहीं ले पा रहा है। हर साल बीयू प्रशासन करीब 30 लाख उत्तरपुस्तिका के अलावा सप्लीमेंट्री के लिए भी करीब 15 लाख उत्तरपुस्तिकाओं को बाहर से एक-डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदता है। अगर विवि में स्थापित प्रिंटिंग प्रेस से उत्तरपुस्तिकाएं तैयार करवाता तो विवि इसका काफी हिस्‍सा बचा लेता। साथ ही परिणाम घोषित होने के बाद इन उत्तरपुस्तिकाओं को 30 लाख रुपये में रद्दी के भाव बेच देता है। प्रिटिंग प्रेस द्वारा कई सालों से 30 से 35 लाख की आधुनिक आफसेट मशीन की मांग की जा रही है, पर विवि प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। अगर आधुनिक मशीन लग जाए तो बीयू उत्तरपुस्तिकाओं को खुद ही पूर्ति कर सकेगा। हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि आठ-दस साल से प्रस्ताव की फाइलें भेजी जा रही है, लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा है। वहीं विवि कुलपति का कहना है कि अब बहुत ज्यादा प्रिंटिंग की जरूरत नहीं है। इस कारण मशीनें नहीं मंगवाई जा रही है। विवि के प्रिंटिंग प्रेस में सिर्फ एक कटिंग मशीन चल रही है, बाकी टेडिंग मशीन खराब है। साथ ही आफसेट मशीन की मांग कई सालों से की जा रही है, ताकि उत्तरपुस्तिकाओं को भी तैयार किया जा सके। इसके अलावा स्टाफ ना होने के कारण प्रिंटिंग के कई कार्य बंद पड़ा हुआ है। पहले 36 लोगों का स्टाफ था। अब सिर्फ आठ कर्मचारी बचे हुए हैं। प्रिंटिंग प्रेस ने विवि प्रबंधन को नई आफसेट मशीन मंगवाने के लिए दस से अधिक बार प्रस्ताव भेजा, लेकिन कोई भी प्रस्ताव अब तक मंजूर नहीं हुआ। यही कारण है कि उत्तरपुस्तिकाओं को तैयार कराने का काम बाहर से कराया जाता है। जिसमें विवि प्रशासन एक से डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर विवि के प्रिंटिंग प्रेस से उत्तरपुस्तिका तैयार की जाती तो 60 फीसद राशि बचाई जा सकती थी। प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना को 41 साल हो गए, लेकिन बेहाल है। अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ। इसकी स्थापना इसलिए की गई थी, ताकि विवि का रजिस्टर, उत्तरपुस्तिकाएं, अंकसूची, आवेदन फार्म, परीक्षा फार्म आदि को तैयार किया जा सके, लेकिन प्रेस की मशीनें पुरानी होने से विवि बाहर से तैयार कराता है। इस बारे में बीयू के कुलपति प्रो आरजे राव का कहना है कि प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से विवि को बहुत ज्यादा प्रिंटिंग की जरूरत नहीं है। अब विवि का हर कार्य आनलाइन हो गया है। इस कारण उत्तरपुस्तिकाएं बाहर से टेंडर जारी कर तैयार करवाते हैं, इसलिए नई मशीनें नहीं मंगवा रहे हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.