इन्दौर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा जिला पुलिस बल के समन्वय से एंटी माफिया अभियान सतत् चलाया जा रहा है। आज एक बार फिर से अपराधियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। महू क्षेत्र में मुकेश वर्मा द्वारा किए गए अवैध निर्माण को आज ढहाया गया।
वहीं थाना किशनगंज के अंतर्गत आपराधिक तत्व नवल लोधा उर्फ़ नवल पटेल के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी नेस्तानाबूद किया गया। नवल लोधा द्वारा गैर कानूनी ढंग से कब्जा करके दुकानदारों को किराये पर देखकर पैसा लिया जाता था।