व्यापार, उत्सव, मनोरंजन और सेवा का पर्याय भोपाल उत्सव मेला के समापन के दो दिन (5 जनवरी को) शेष हैं। मेला के अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में भोपालवासी पहुंच रहे हैं और खूब खरीदारी कर रहे हैं। भोपाल उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया 5 जनवरी को राज्यपाल मंगु भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में मेले का समापन होगा। जिसमें अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ राजधानी की अनेक सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक संस्थाओं के लोग शामिल होंगे।
मेला समिति 32 वर्षों से भोपाल के नागरिकों के लिए मनोरंजन के साथ सामाजिक सरोकार, सेवा कार्य कर रही है। भोपाल मेले में अनेक लोगों के साथ प्रदेश के जनप्रतिनिधि, राजधानी की अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हैं, जो बच्चों और निराश्रित वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती है। राजधानी की अनेक संस्थाओं की देखरेख में रह रहे बच्चों को मेले का भ्रमण कराया जाता है और उन्हें खानपान के साथ उपहार भी दिए जाते हैं।
समापन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करने वालों में भोपाल उत्सव मेला समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, राजेश जैन, चंद्रशेखर सोनी, महामंत्री सुनील जैनाविन, अजय सोगानी सह कोषाध्यक्ष, सचिव अनुपम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य सुमित गर्ग, कमल जैन, श्वेता नारायण सिंह कुशवाहा, डॉ योगेंद्र मुखरैया, डॉ महेश गुप्ता, राजकुमार जौहरी, प्रेम बाबू नाहर, वीरेंद्र जैन, प्रतीक गुप्ता आदि शामिल हैं।