बीजापुर। प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत आत्म समर्पित नक्सली/पीड़ित परिवारों को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित करते हुए स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा सहित जनप्रतिनिधि गण कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वर्चुअल शामिल हुए।
अवगत हो कि जिला बीजापुर में आत्म समर्पित नक्सली/पीड़ित परिवारों आवास प्लस के माध्यम से सर्वे कर 1392 का लक्ष्य प्राप्त किया गया था जिसमें से आज पर्यंत तक 600 पीड़ित परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान कर प्रथम किस्त जारी किया गया साथ मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने आत्म समर्पित नक्सली/पीड़ित परिवारों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सरिता लेखाम ग्राम पंचायत जांगला एवं संदीप कोड़े ग्राम पंचायत पामगल से मुख्यमंत्री जी वर्चुअल संवाद भी किया।