भोपाल। संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द जी ने भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा के करुणाधाम मंडल वार्ड क्रमांक 76 में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर से जुड़े पाँच स्थानों को केन्द्र की मोदी सरकार ने पंचतीर्थ के रुप मे विकसित किया है। इसमें मध्यप्रदेश का महू जहाँ बाबा साहेब का जन्म हुआ, उनके जन्मस्थली के रूप में विकसित किया जा रहा है।
दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुम्बई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहाँ बाबा साहेब ने रहकर वकालत की शिक्षा ली, उसे भी भारत सरकार खरीद कर विकसित कर रही है और पांचवाँ दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहाँ बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली, उस स्थान को भारत सरकार संविधान निर्माता के स्मृति के रूप में विकसित कर रही है। यह सब भाजपा सरकार आने के बाद कार्य प्रारंभ हुए हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
हितानंद जी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे। वे समाज सुधारक एवं सामाजिक समरसता के अग्रदूत के रूप में हम सबके पूज्यनीय है। उन्होंने महावीर जयंती के अवसर पर कहा कि स्वामी महावीर के सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह के सिद्धांतों को जीवन शिरोधार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने पंजाब के वैसाखी पर्व, तमिल नववर्ष पुथान्डू, असम का रोंगाली बिहू की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, जिला महामंत्री रविन्द्र यति, जगदीश यादव, रामदयाल प्रजापति, आशुतोष तिवारी, श्रीमती कृति गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष डिम्पल जयशंकर श्रीवास्तव सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।