भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह पत्रकार वार्ता में पंचायत चुनाव का ऐलान किया। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। अभी तक यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता रहा था। पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान होंगे।
पत्रकार वार्ता में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य शासन ने पंचायतों का आरक्षण करके हमें दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक जून तक हमें चुनाव घोषित करने ही हैं। बरसात के मद्देनजर हम पंचायत चुनाव पहले कर रहे हैं। नगरीय निकाय में हालांकि बारिश की वजह से ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। बारिश में मतदान दलों को पहुंचने में दिक्कत होती है।
3,93,78,502 मतदाता
डालेंगे वोट
राज्य निर्वाचन आयुक्त वीपी सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में कुल मतदाता
3,93,78,502 हैं। जिनमें 2 करोड़ 3 लाख 14 हजार 793 पुरूष मतदाता हैं, 1 करोड़ 90 लाख 62 हजार 749 महिला मतदाता हैं। जबकि 960 अन्य मतदाता हैं। सभी जिलों में कलेक्टर 30 मई को निर्वाचन की सूचना जारी करेंगे। 30 मई से 6 जून तक नामांकन लिए जाएंगे। 8 जून को स्क्रूटनी। 10 जून को नामांकन की वापसी और उसी दिन चिह्न बंटेंगे।
चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर जारी करेंगे
30 मई को चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी। 6 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 10 जून को शाम तीन बजे आवेदन लिए जा सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर के प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। पहले चरण में 115 जनपद पंचायत को शामिल किया जा रहा है इनमें आठ हजार 8702
ग्राम पंचायतें हैं। इनमें मतदान केंद्र 27 हजार 49 रहेंगे। दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661
ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
23981 मतदान केंद्र इस चरण में होंगे।
तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतें 6649
हैं।
20606 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने नए परिसीमन के आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पंच सरपंच जिला व जनपद पंचायत के सदस्य और जनपद अध्यक्षों के पदों का आरक्षण हो चुका है इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग को सुनने से 35 प्रतिशत तक आरक्षण कुल 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा में रहते हुए दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद कोई भी नए काम, जो सीधे मतदाताओं को प्रभावित करते हैं, नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि जो कार्य पूर्व से प्रचलित हैं, उन पर कोई रोक नहीं होगी।
चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना: 30 मई
नामांकन: 30 मई से 6
छठंनी: 8 जून
नाम वापसी: 10 जून
चिन्ह आवंटन: 10 जून
मतदान की स्थिति
जिपं सदस्य :
875
जनपद सदस्य :
6771
सरपंच:
22971
पंच:
3,63,726
मतदान केंद्र:
71645
कुल मतदाता:
3,93,78,502
महिला:
2,03,14,793
पुरूष:
1,90, 62,749
अन्य: 960
कर्मचारी: 4 लाख 25 हजार (लगभग)