ट्रंप को गिफ्ट
अमेरिका और
कतर के रिश्ते हाल में तब चर्चा में आए जब खाड़ी देश ने ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का एक लग्जरी विमान देने का प्रस्ताव रखा था। यह विमान पहले एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल होना था लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह ट्रंप के निजी इस्तेमाल के लिए होगा। कतर के शाही परिवार को दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक माना जाता है। इस परिवार की नेटवर्थ 335 अरब डॉलर है। मौजूदा अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 2013 में गद्दी पर बैठे थे।