नई दिल्ली । बीरभूम जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में शनिवार को 40 देसी बम बरामद किए गए। वहां के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इन बमों को चार बाल्टियों में छिपाकर एक अंडर कंसट्रक्शन घर के पीछे रखा गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि हाल ही में बीरभूम हिंसा में आठ लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
बीरभूम जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में कल यानी बीते शनिवार को 40 देसी बम बरामद किए गए। वहां के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इन बमों को चार बाल्टियों में छिपाकर एक अंडर कंसट्रक्शन घर के पीछे रखा गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि हाल ही में बीरभूम हिंसा में आठ लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक काफी हो हल्ला मचा था और मामले की गूंज संसद में भी सुनाई दी। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में नोटिस लेते हुए राज्य प्रशासन को घटना से संबंधित मामले की रिपोर्ट तलब की थी। फिलहाल सीबीआई की विशेष जांच टीम अपनी जांच शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में इस जांच की आज की गूंज बड़े पैमाने पर सुनाई देगी।
मामले की जांच जारी है। वहीं इस मामले में सीबीआई ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस क्रम में सीएफएसएल विशेषज्ञों और अपने अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर भेजी है। साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।