‎मिलावट: खुला दूध खरीदकर उबाला तो बन गया रबर!

Updated on 05-03-2022 05:45 PM

 भोपाल। राजधानी में एक उपभोक्ता ने खुला दूध खरीदकर उसे उबाला तो वह रबर बन गया। उपभोक्ता ने इसका इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो भी शेयरकिया। घटना पांच दिन पुरानी है। अशोका गार्डन के पंतनगर इलाके की उपभोक्ता नाजिया जमशेद ने किसान मिल्क डेयरी के संचालक हकीम खान पर दूध में मिलावट करने का आरोप लगाया है।मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है।  डेयरी से दूध, दही, पनीर और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में डेयरी संचालक हकीम खान ने उपभोक्ता के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर साझा किए गए वीडियो का संज्ञान लिया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मिले हैं और उसकी शिकायत दर्ज कर ली है। नाजिया ने बताया कि वह वे किसान मिल्क डेयरी से दूध अन्य उत्पाद खरीदते हैं। पांच दिन पूर्व उन्होंने खुला दूध खरीदा था।

 घर में उबाला तो वह देखते ही देखते रबर के रूप में बदलने लगा। पानी अलग हो गया। इसकी सूचना संचालक को दी गई तो वह उल्टा हमें ही डांटने लगा। उसका कहना था कि जिस दूध की शिकायत की जा रही है वहां के पार्लर से खरीदा ही नहीं है। उपभोक्ता के अनुसार वह मानने के लिए तैयार ही नहीं था।

यह मामला पुलिस को भी बताया था लेकिन पुलिस ने भी मदद नहीं की, जिसके बाद वीडियो सार्वजनिक करना पड़ा। पीड़ित परिवार की तरफ से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बयान दिए हैं कि दूध का उपयोग करने के कारण परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने घबराहट होने, दूध का उपयोग करने के बाद भूख नहीं लगने, दूध से अजीब गंध आने की बात कही है।

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाए कि संचालक ने पहले उन्हें इलाज कराने का भरोसा दिया और बाद में बदल गया। हालांकि सूत्रों का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच इस मामले में पहले ही समझौता हो गया था, लेकिन एक-दूसरे की शर्ते पूरी नहीं होने के कारण मामला सामने गया।

इस बारे में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे का कहना है कि मामला पुराना है। यदि संबंधित द्वारा मिलावट की जाती रही हो तो स्वभाविक है कि वह उपभोक्ता की नाराजगी के बाद सतर्क हो गया होगा और मिलावट बंद कर दी होगी। ऐसे में सैंपलों में मिलावट पकड़ में आना मुश्किल ही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में किए जा रहे दावों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह वीडियो एक पक्ष की मौजूदगी में बनाया गया है। फिर भी मामले की गंभीरता पर उपभोक्ता द्वारा शिकायत नहीं करने के बावजूद विभाग ने संज्ञान लिया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की  वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
 30 December 2024
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
 30 December 2024
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
 30 December 2024
राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता) देने में 10 महीने लगा दिए और अब एरियर देने में खुद…
 30 December 2024
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
 30 December 2024
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
 30 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
 30 December 2024
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
 30 December 2024
 भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…
Advt.