पुंछ में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 4 घायल

Updated on 01-04-2022 09:00 PM

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बुफलियाज इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। पुंछ के जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों और मृतक व्यक्तियों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जा रही है। यह घटना 31 मार्च की शाम की बताई जाती है। हादसे का शिकार होने वाले सभी यात्री बारात में भाग लेने के बाद सुरनकोट उपमंडल के मरहा गांव से वापस लौट रहे थे। 

मरहा-बुफलियाज मार्ग पर तररान वाली गली में उनकी गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय वाहन में 13 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और अन्य बारातियों द्वारा एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया, पुलिस और नागरिक प्रशासन के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। तब तक सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

छह घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उप जिला अस्पताल सुरनकोट में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए चार लोगों को उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल घोषित कर दिया। उन सभी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल राजौरी में रेफर किया गया है। जिन घायलों को राजौरी रेफर किया गया है उनमें दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक जहीर अब्बास (24) पुत्र मुश्ताक अहमद, मोहम्मद हारून (09) पुत्र मोहम्मद जाबिर, अनाया शौकेट (7) बेटी शौकत हुसैन और जाबिर अहमद (40) पुत्र नजीर हुसैन शामिल हैं। सभी मेंढर उपमंडल के गुरसाई गांव के निवासी हैं।

मृतकों की पहचान गुलाम रबानी (55) पुत्र करीम निवासी साल्यान, मोहम्मद फजल (60) पुत्र सतार मोहम्मद निवासी साल्यान, मुश्ताक अहमद (63) पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी साल्यान, फजल अहमद (62) पुत्र नूर डैड निवासी गुरसाई, गुलाम गलानी (55) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गुरसाई, मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी दंगला, आबिद कोहली (28) निवासी खारी हवेली, शौकित हुसैन पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी डिंगला झांगीर अहमद (65) पुत्र गुलाम दिन निवासी डिंगला के रूप में हुई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
 09 January 2025
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
 09 January 2025
आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों…
 09 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
 09 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
 09 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर पिछले 72 घंटे से फंसे हैं। एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया…
 08 January 2025
 श्रावस्‍ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
 08 January 2025
 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…
 08 January 2025
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बाद देश एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित है। कोरोना वायरस से देश को बड़ी जानमाल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। यह वायरस चीन से फैला था।…
Advt.