काबुल । अंतर्राष्ट्रीय बचाव समिति (आईआरसी) के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी बैठक में उपप्रधान मंत्री अब्दुल सलाम हनफी ने अफगानिस्तान में नशों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। हनफी ने बताया कि अफगानिस्तान में दस लाख से अधिक नाबालिगों और महिलाओं सहित 50 लाख नशेड़ी हैं।
इस दौरान अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के प्रवक्ता इनामुल्ला समांगानी ने कहा, यदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अफगान किसानों को अपना विकल्प प्रदान करने में सहायता करता है, तो आईईए पूरे अफगानिस्तान में नशीले पदार्थों को खत्म करने के प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच, अफगानिस्तान में आईआरसी के प्रमुख विकी एकेन ने कहा कि वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना आईआरसी की प्राथमिकता है, इस संबंध में वास्तविक अधिकारियों को एक सुझाव दिया गया है। इसके अलावा समिति के उप निदेशक ज़हरा वरदक ने कहा केएफ समिति न केवल अफगान महिलाओं और बच्चों के लिए बल्कि अफगान महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता के लिए भी काम करने में रुचि रखती है ।