नर्मदापुरम । जनपद पंचायत नर्मदापुरम एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के तत्वाधान में 37 जोड़ों का सामूहिक विवाह स्थानीय कृषि उपज मंण्डी प्रांगण नर्मदापुरम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के द्वारा वर एवं वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुये सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
विवाह कार्यक्रम ग्रायत्री परिवार नर्मदापुरम के द्वारा वैदिक मंत्रों के द्वारा विवाह संपन्न कराया। कार्यक्रम में विधायक ड़ॉ सीताशरण शर्मा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के क्रियान्वयन हेतु गठित निकाय स्तरीय समिति के सदस्य महेन्द्र चौकसे, जसवीर सिंह छावड़ा, भूपेन्द्र चौकसे, जनपद अध्यक्ष संगीता नरेन्द्र सिंह सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष अतुल गौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अमले में एसडीओपी वंदना जाट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग प्रमीला वाईकर , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शाखा प्रभारी सोनम बैस, श्वेता राव सहित जनपद पंचायत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।