भोपाल। राजधानी के सूखीसेवनिया थाना इलाके मे एक युवक द्वारा खदान मे भरे पानी मे कुदकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना हे कि शुरुआती जॉच मे खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौपते हुए कारणो की जॉच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कंचन खदान क्रेसर बस्ती में बसंत कुमार रजक रहते है। प्रायवेट काम करने वाला उनका भतीजा नीलेश रजक पिता हल्के रजक (20) भी उनके पड़ोस में ही रहता है। बंसत ने पुलिस को बताया कि नीलेश ने बीती शाम चार बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित खदान के पानी मे कूदकर आत्महत्या कर ली।
हादसे की सूचना मिलते परिवार सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद नीलेश का शव पानी से बाहर निकलवाया। शुरुआती बातचीत मे परिवार वालो ने पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नही दी जिससे मृतक के परेशानी या फिर तनाव मे रहने की बात सामने आ सके।