भोपाल। राजधानी के शॉहजॉनाबाद थाना इलाके मे स्थित ईदगाह हिल्स मे बने मीनाक्षी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट की बाल्किनी से एक युवक संदिग्ध हालत में नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत मे उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया हैहै, जहॉ उसकी हालत नाजूक बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय गिरीश शर्मा मीनाक्षी अपार्टमेंट में रहते हैं। बीती रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरीश अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गए हैं, और परिवचार वालो ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
खबर मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन गिरीश के परिवार वालो से शुरुआती बातचीत मे इसका खुलासा नहीं हो सका कि वो बालकनी से नीचे कैसे गिरे। घायल युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, और गिरने के बाद से ही वो बेहोश है। पुलिस का कहना है कि घायल गिरीश के होश में आने के बाद ही उनके ब्यान दर्ज किये जायेगे। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।