नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही दुनिया में अब लोग सुरक्षित निवेश का ओर ध्यान दे रहे है। हर कोई अपने लिए आर्थिक व्यवस्था बेहतर तरीके से करना चाहता है। वो अपने पैसों को सुरक्षित ठिकानों पर निवेश करने की सोच रहे हैं। अगर आप भी किसी भी प्रकार को कोई जोखिम नहीं चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स बेहतर होती हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है। इसमें मौजूदा समय में 6.6 फीसदी इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है। इस स्कीम के तहत आप मिनिमम 1000 रुपये में अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि स्कीम पूरी होते ही आपके पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे।
इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। यानी 5 साल बाद आप फिर से इसमें निवेश कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में आप 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट में आप 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में 6.6 फीसदी सालाना इंट्रेस्ट मिल रहा है। सालाना मिलने वाले इंट्रेस्ट को 12 महीनों में उसे डिवाइड कर दिया जाता है। वो अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है।
अगर आप पैसे विदड्रॉ नहीं करते हैं तो आपके प्रिंसपल अमाउंट के साथ जोड़कर आपको इंट्रेस्ट मिलता रहेगा। अगर मेच्योरिटी से पहले आपको पैसे निकालने की जरूरत पड़ गई तो विकल्प मौजूद है। यानी आप पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन एक शर्त जुड़ी हुई है। आपके स्कीम के टाइम पीरियड के मुताबिक कुछ फीसदी काटकर रकम वापस कर दी जाएगी। स्कीम पूरी होते ही आपको पूरा पैसा मिल जाएगा। आप दोबारा इसमें निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में अगर आपने सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको 6.6 फीसदी सालाना इंट्रेस्ट रेट के साथ सालाना 29700 रुपये यानी 2475 रुपये महीना इंट्रेस्ट मिलेगा। अगर आपने ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको 59,400 रुपये सालाना यानी 4950 रुपये महीना इंट्रेस्ट मिलेगा। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा। इसके बाद मंथली इनकम स्कीम के लिए अलग से फॉर्म भरना होगा। इसके लिए फीस आपको चेक से कैश देना होगा। इस तरह से आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।