शिवम दुबे इस मैच में 6 गेंद पर 6 रन ही बना पाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे। सीएसके ने उन्हें रिटेन किया है। फिलहाल शिवम दुबे एमएस धोनी से ज्यादा सैलरी ले रहे हैं। लेकिन वे कुछ भी नहीं कर रहे हैं। इस साल उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है।
रविचंद्रन अश्विन भी होंगे बाहर
सीएसके की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अश्विन को ज्यादातर मैचों में खिलाया भी नहीं गया। वहीं उनका प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। ऐसे में उन्हें भी सीएसके की टीम से अगले सीजन ड्रॉप किया जा सकता है।
दीपक हुड्डा ने हाल किया बेहाल
शिवम दुबे की ही तरह दीपक हुड्डा भी पूरे सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पिछली पारियों में 3, 4, 0, 22 और 2 रन बनाए। इस पूरे सीजन में दीपक हुड्डा एक बार भी 30 के पार भी नहीं जा पाए। उन्हें एक करोड़ से ज्यादा रुपये में सीएसके ने खरीदा था। अगले सीजन इस खिलाड़ी को भी ड्रॉप किया जा सकता है।
मथीसा पथिराना कुछ नहीं कर पाए
मथीसा पथिराना का प्रदर्शन भी इस सीजन बेहद खराब रहा है। उन्होंने इस सीजन सिर्फ 9 विकेट लिए। जबकि हर मैच में पथिराना को जमकर रन भी पड़े हैं। ऐसे में उन्हें भी अगले सीजन सीएसके की टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
डेवन कॉन्वे का टीम में क्या काम?
न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे भी सीएसके की टीम का हिस्सा हैं। कॉन्वे बीच सीजन में एक एमरजेंसी के चलते घर वापस लौट चुके हैं। लेकिन घर जाने से पहले उन्हें जितने भी मैच में मौके मिले वो कुछ खास नहीं कर पाए। सीएसके की टीम में रेख रशीद और आयुश महात्रे जैसे ओपनर्स भी शामिल हैं। ऐसे में कॉन्वे को भी ड्रॉप किया जा सकता है।