बैंक शनिवार 29 मार्च को खुलेंगे या रहेंगे बंद, आखिर इतनी कन्‍फ्यूजन क्‍यों?

Updated on 29-03-2025 05:09 PM
नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें मिलकर देश में बैंकों की छुट्टियां तय करते हैं। कुछ छुट्टियां पूरे देश में होती हैं। वहीं, कुछ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर पड़ती हैं। बैंक की छुट्टियों में शनिवार की छुट्टियों का खास महत्व है। आरबीआई के नियमों के अनुसार, भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। लेकिन, बहुत से ग्राहकों को यह समझने में परेशानी होती है कि महीने का पांचवां शनिवार बैंक के लिए काम करने का दिन है या नहीं। मार्च 2025 में पांचवां शनिवार 29 तारीख को है।
नियम यह है कि बैंक पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुलेंगे और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। अगर किसी शनिवार को कोई राष्ट्रीय या क्षेत्रीय छुट्टी होती है तो बैंक उस दिन भी बंद रहेंगे। इस तरह 29 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, ग्राहकों को अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए ताकि उन्हें बैंक से जुड़े काम में कोई दिक्कत न हो। बैंक की छुट्टियों के दौरान बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं। लेकिन, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ATM और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं हमेशा की तरह काम करती रहती हैं। हालांकि, चेक क्लियरेंस और व्यक्तिगत सेवाएं जैसी कुछ बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

बैंकों की छुट्टियां कैसे तय होती हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें मिलकर यह तय करते हैं कि बैंकों में कब छुट्टी रहेगी। कुछ छुट्टियां तो ऐसी होती हैं जो पूरे देश में एक साथ होती हैं। जैसे कि गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस। लेकिन, कुछ छुट्टियां ऐसी होती हैं जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होती हैं। यह उस राज्य के त्योहारों और परंपराओं पर निर्भर करता है।

पांचवें शन‍िवार को खुलते हैं बैंक

बैंक की छुट्टियों में शनिवार की छुट्टियों का एक खास नियम है। आरबीआई के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसका मतलब है कि महीने में दो शनिवार ऐसे होते हैं जब आप बैंक जाकर अपना काम नहीं करवा सकते।
लेकिन, बहुत से लोगों को इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि अगर किसी महीने में पांच शनिवार हैं तो क्या पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे। तो, इसका जवाब यह है कि पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। बैंक सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। इस बारे में RBI का नियम बिल्कुल साफ है।

एलआईसी ऑफिस शनिवार, रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बताया है कि पॉलिसीधारकों को अपना प्रीमियम जमा करने की सुविधा देने के लिए उसकी शाखाएं सप्ताहांत और सोमवार को भी खुली रहेंगी। सोमवार को देश के कई हिस्सों में ईद के कारण छुट्टी है। पॉलिसीधारकों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को एलआईसी के कार्यालय आधिकारिक कार्य समय के अनुरूप सामान्य परिचालन के लिए खुले रहेंगे। यह कदम बीमा नियामक इरडा के 12 मार्च, 2025 को जारी परामर्श के अनुरूप उठाया गया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
नई दिल्‍ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
 19 April 2025
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
 19 April 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
 19 April 2025
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
 19 April 2025
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
 19 April 2025
नई दिल्ली: सरकार ने चीन से आ रहे घटिया सामान और सस्ते आयात से ग्राहकों को बचाने के लिए कदम उठाया है। लेकिन इससे एक दिक्कत हो गई है। सरकार के इस कदम…
 19 April 2025
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
 19 April 2025
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
 18 April 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…
Advt.