सीनियर सिटीजन एक साल की एफडी 7.10% प्रति वर्ष पर बुक कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन को 15 महीने से 18 महीने की एफडी बुक करने पर सबसे ज्यादा 7.55% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा। बैंक ने स्पेशल एडिशन एफडी स्कीम बंद कर दी है। इस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलता था। यह 1 अप्रैल, 2025 से बंद हो गई है। एफडी की ब्याज दरें बदलने से पहले, बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर भी कम कर दी है। नई ब्याज दरें 12 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं। जिन खातों में 50 लाख रुपये से कम हैं, उन पर ब्याज दर 3.00% से घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दी गई है। जिन खातों में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा हैं, उन पर ब्याज दर 3.50% से घटाकर 3.25% प्रति वर्ष कर दी गई है।