न्यूयॉर्क । विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रयासस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोवेक्स के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और कोविड -19 वैक्सीन बन जाने पर दुनिया भर के लिए उसकी उपलब्धता की बात करने को लेकर धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि मैंने कोवेक्स के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता और कोविड -19 वैक्सीन्स को ग्लोबल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया1 यह महामारी दुनिया के लिए एक अभूतपूर्व चुनौती है और हमने इसे खत्म करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को सहमति जताई है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने बताया कि उनकी मोदी के साथ अच्छी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में दुनिया भर में ज्ञान, शोध और प्रशिक्षण की आसान पहुंच के लिए पारस्परिक सहयोग को और बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में दुनिया भर में ज्ञान, शोध और प्रशिक्षण की आसान पहुंच के लिए पारस्परिक सहयोग को और मजबूत करने को लेकर हुई बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमस्ते।
डब्ल्यूएचओ ग्लोबल हेल्थ और यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज में भारत की अग्रणी की भूमिका का स्वागत करता है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी में दुनिया भर के बीच समन्वय बनाने को लेकर डब्ल्यूएचओ के अहम योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान दूसरी बीमारियों की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है और विकासशील देशों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सहयोग के अहम का उल्लेख किया। रिलीज में बताया गया कि पीएम मोदी ने स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख को 13 नवंबर को आर्युवेद दिवस पर आयुर्वेट फार कोविड-19 की थीम के तहत किए जा रहे आयोजन की भी बात की।