म्यांमार के लिए बांग्लादेश की तैयारी
बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब कहा जा रहा है कि देश की सेना जल्द ही म्यांमार के रखाइन राज्य में अमेरिकी समर्थित सैन्य अभियान में शामिल हो सकती है। अमेरिकी योजना के तहत बांग्लादेश से रखाइन में अराकान आर्मी के लिए रसद सप्लाई की तैयारी है। इसके लिए बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित सिलखाली स्थित सैन्य बेस को तैयार किया जा रहा है।