भोपाल । हुजूर क्षेत्र से भाजपा विधानसभा क्षेत्र रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुल्डोजर वाले नए अंदाज के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने शहर में ऐसे होर्डिंग लगवा दिए, जिन पर लिखा है, 'बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा, बहन बेटी की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुल्डोजर पहुंचेगा उसके द्वार'।
साथ ही होर्डिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो व बुल्डोजर दिख रहा है। उन्होंने मालवीय नगर स्थित युवा सदन नामक अपने निवास के बाहर और कोलार, नीलबड़, रातीबड़ सहित अन्य स्थानों पर करीब एक दर्जन होर्डिंग लगवाए हैं।
उन्होंने इन होर्डिंग्स में सीएम शिवराज को 'बुलडोजर मामा' की संज्ञा दी है। इंटरनेट मीडिया पर भी इन होर्डिंग की तस्वीरें सुर्खियों में है। विधायक शर्मा ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ दुराचार करने वालों, उनपर बुरी नज़र रखने वालों की खैर नहीं । किसी भी परिस्थिति में ऐेसे तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा। मालूम हो कि प्रदेश के श्योपुर जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित मोहसिन खान, रियाज खान, शहबाज खान के घरों पर बुलडोजर चला कर उन्हें जमींदोज कर दिया गया।
शहडोल में बलात्कार के एक आरोपी शादाब उम्मानी के घर पर भी आज बुल्डोजर चला दिया गया।इसी तरह रायसेन की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के घरों पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला। ऐसी कार्रवाइयों का श्रेय शिवराज सरकार को देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उधर उपनगर कोलार के बीमाकुंज पर शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 'एक शाम बलिदानियों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को रखा गया है।
युवा शक्ति माधव नगर कोलार संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रीराम की महाआरती, भारत माता की महाआरती, राष्ट्र भक्ति गीतों का गायन होगा। अमर बलिदानियों की वंदना की जाएगी।