अब पुलिसकर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रेस्टोरेंट या होटलों में नहीं जाना पड़ेगा। बटालियन और जिला मुख्यालयों में पुलिस वेलफेयर की मदद से रियायती दरों पर भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन खोली जा रही हैं।
भोपाल इंडियन कॉफी हाउस की मदद से कैंटीन संचालित हो रही हैं। पहली कैंटीन 7वीं बटालियन पुलिस मुख्यालय के पास शुरू की गई है। दूसरी कैंटीन 25वीं बटालियन परिसर, भदभदा में, और तीसरी उज्जैन में 32वीं बटालियन परिसर के पास शुरू की गई है। यहां पुलिसकर्मियों को 30 फीसदी छूट दी जाती है। इससे पहले वल्लभ भवन, इंदौर और जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रूम तथा एसएएफ बटालियन में कैंटीन शुरू की थी।
सभी एसपी से प्रस्ताव मांगे पुलिस वेलफेयर एडीजी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी बटालियन और जिला पुलिस अधीक्षकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिन स्थानों पर उपयुक्त संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य लोग आते हैं, वहां कैंटीन शुरू की जाएगी।