राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई, एमटेक की सभी ब्रांच और एमएसीए की करीब 1400 छात्राओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
लेकिन, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का पहला राउंड आरजीपीवी परिसर के बजाय इसी से संबद्ध एक प्राइवेट कॉलेज में हो रहा है। विवि से बाहर हो रही इस ड्राइव के स्थान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, आरजीपीवी के पास ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जहां एक साथ एक दिन में इतनी संख्या में स्टूडेंट्स का कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट कराया जा सके।
यह स्थिति तब है, जब पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय ने करोड़ों रुपए तकनीकी उपकरणों की खरीदी और सुविधाओं पर खर्च किए हैं। इस ड्राइव में पूरे प्रदेश की छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। इन्हें एक निर्धारित चयन प्रक्रिया के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी ऑफर की जाएगी।
इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल छात्राओं का इंटरव्यू राउंड 10 जनवरी को आरजीपीवी कैंपस में ही होंगे। आरजीपीवी के रजिस्ट्रार डॉ. मोहन सेन का कहना है कि टीपीओ द्वारा ये कार्रवाई कुलपति की मंजूरी लेकर की गई है। कुलसचिव कार्यालय के संज्ञान में यह बात नहीं लाई गई।
पीएचडी एग्जाम भी ऑफलाइन कराना पड़ रहा आरजीपीवी ने रिक्रूटमेंट ड्राइव को लेकर 12 दिसंबर को ईमेल किया और 18 दिसंबर तक पात्र छात्रों से आवेदन मांगे। वैन्यु के संबंध में 6 जनवरी को छात्राओं को जानकारी दी। विवि को पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम भी ऑफलाइन कराना पड़ रहा है।
रिक्रूटमेंट के लिए शेड्यूल कंपनी फाइनल करती है यह सिर्फ गर्ल्स स्टूडेंट के लिए एक पूल ड्राइव है। इसमें प्रदेशभर की गर्ल्स स्टूडेंट शामिल हो रही हैं। कंपनी के रिसोर्स पर्सन की सुविधा को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट और विवि के नजदीकी कॉलेज को चुना गया। इंटरव्यू राउंड आरजीपीवी में ही होगा। यह कॉलेज विवि से ही संबद्ध है। रिक्रूटमेंट के लिए शेड्यूल कंपनी द्वारा फाइनल किया जाता है। वैन्यू विवि ने ही तय किया है। विवि कैंपस में भी रिक्रूटमेंट ड्राइव होती है। -डॉ. शिखा अग्रवाल, डायरेक्टर, सेंटर फॉर यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट