भोपाल । चालू साल में मध्यप्रदेश में ला निना प्रभाव से मौसम में उतार-चढाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्र में जहां गर्मी झूलसाएगी तो कहीं पर सामान्य रहने के आसार है। गर्मी के मौसम का यह पूर्वानुमान मंगलवार को भारत मौसम विभाग, नई दिल्ली के द्वारा जारी किया गया। है। इसमें मार्च से मई तक तीन माह में मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के मिजाज का संभावित आंकलन जारी किया गया है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मार्च से लेकर मई तक तीन माह में इंदौर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान सामान्य से बढ़े हुए रहेंगे। लू के दिनों की संख्या भी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहने के आसार हैं।
प्रदेश के शेष संभागों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़े अधिक रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में लू के दिनों की संख्या भी पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ कम रह सकती है। मौसम के इस तरह के मिजाज की वजह ला निना प्रभाव बताई जा रही है। मार्च माह में रात का तापमान (न्यूनतम) भोपाल, ग्वालियर, इंदौर एवं नर्मदापुरम संभागों में सामान्य से कम रहेंगे। जबलपुर संभाग में सामान्य रहेंगे।
दिन का तापमान (अधिकतम) भोपाल, नर्मदापुरम एवं जबलपुर में सामान्य रहने के आसार है। इंदौर, सागर संभागों में सामान्य से अधिक, जबकि ग्वालियर, चंबल संभागों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। अप्रैल-मई माह में रात का तापमान (न्यूनतम) भोपाल और ग्वालियर, चंबल संभागों में सामान्य, जबकि इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर सहित दक्षिणी हिस्सों में समान्य से अधिक (रातें गर्म) रहेगा।
दिन का तापमान (अधिकतम) भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और जबलपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य यह सामान्य से कुछ अधिक रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में पिछले वर्षों की तुलना में लू के दिनों की संख्या कम रह सकती है। उधर इन दो माह में इंदौर संभाग और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।