भोपाल के जंबूरी ग्राउंड में 11वां विज्ञान मेला शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज के बच्चों के डेढ़ सौ से ज्यादा मॉडल आए हैं। इनमें से कुछ ऐसे मॉडल भी हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे। AI रोबोट जो आपके कठिन सवालों के जवाब भी दे देगा। चाहे प्रश्न जनरल नॉलेज के हो या फिर क्रिकेट से जुड़े। वहीं, मेले में आपको साइकिल, कार और बाइक का मिला-जुला वर्जन भी देखने को मिल सकता है।
विज्ञान मेले में आए हैं यहां के मॉडल विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान मेला शुरू हुआ है। इसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों के इनोवेटिव मॉडल की प्रतियोगिता होगी।
भोपाल, इंदौर, विदिशा, बड़वानी, छतरपुर, चित्रकूट, बालाघाट, ग्वालियर, मंदसौर, मुरैना, खंडवा, पृथ्वीपुर, सीहोर, सेंधवा, उज्जैन समेत अन्य जगहों के स्टूडेंट्स ने मॉडल लगाए हैं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विभिन्न संस्थाओं के वैज्ञानिक रहेंगे, जो विद्यार्थियों को उनके मॉडल को और अच्छा बनाने के लिए सुझाव भी देंगे।
विद्यार्थी-वैज्ञानिक संवाद सत्र भी विज्ञान मेले में 28 और 29 दिसंबर को विद्यार्थी-वैज्ञानिक संवाद सत्र का आयोजन होगा। पहले दिन के सत्र में विभिन्न विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए वैज्ञानिक संवाद हुआ। शनिवार को कॉलेज के विज्ञान एवं तकनीक के छात्रों के लिए सत्र होगा। 29 दिसंबर का सत्र समुदाय स्कूल, ज्ञानोदय स्कूल, शारदा विहार एवं एकलव्य स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित होगा।
यह स्टार्टअप के मॉडल भी मंडप में छात्र-छात्राओं के लिए खेल-खेल में सीखने लायक कृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। कारिगरों की प्रतिभा का दर्शन करते लगभग 40 मंडपों का भी समावेश है। हस्तशिल्प, औषधि, पौधों, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, कृषि, तकनीक इत्यादि के मंडप भी हैं।