नई दिल्ली। वालमार्ट इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मौजूदा कमजोर आर्थिक भावनाएं आगे चलकर ग्राहकों के बीच गुणवत्तापूर्ण खरीदारी को बढ़ावा देंगी और लॉकडाउन के बाद भी खुदरा क्षेत्र में ऑनलाइन के साथ ही डिलीवरी बिक्री बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन मूल रूप से उपभोक्ताओं की आदतों को बदल देगा, और यहां तक कि प्रतिबंधों के पूरी तरह खत्म होने के बाद भी उपभोक्ता आवाजाही को जरूरी यात्राओं तक सीमित रखेंगे तथा सुरक्षा कारणों से घर में रहना पसंद करेंगे और ऑनलाइन तथा डिलीवरी के लिए ऑर्डर करना जारी रखेंगे। वॉलमार्ट इंडिया बेस्ट प्राइस के सीईओ समीर अग्रवाल ने कहा कि कमजोर आर्थिक भावनाओं के साथ हम उम्मीद करते हैं कि ग्राहक ज्यादा गुणवत्तापूर्ण खरीदारी की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और इनसे संबंधित उत्पादों की मांग भी बढ़ेगी। हमारा मानना है कि भरोसेमंद ब्रांडों को फायदा होगा क्योंकि ग्राहक सुरक्षा मानकों और कामकाज के तरीकों को महत्व देंगे। उन्होंने एक अप्रैल से बेस्ट प्राइज वालमार्ट इंडिया के सीईओ का पदभार संभाला है।