भोपाल । फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में भोपाली होने का मतलब होमोसेक्सुअल बताया है। उनके इस बयान पर बवाल मच गया है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें संगत का असर तो होता ही है। वहीं कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर जलाए।
विवेक अग्निहोत्री ने दिया था ये बयान
फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं... मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि, भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।
विवेक अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है। वहीं मप्र कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, विवेक अग्निहोत्री की भोपाल के प्रति सोच सुनकर आज मामाजी का हमेशा गाया जाना वाला गाना याद आ गया- आदमी हूं, आदमी से प्यार करता हूं और राघव जी, प्रदीप जोशी से लेकर तमाम भाजपा और संघ के नेता याद आ गए।
विजयवर्गीय बोले- मैं इंदौरी, इंदौर के बारे में पूछें
विवेक अग्निहोत्री के इस बयान पर जब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, वो भोपाल के रहने वाले हैं। मैं इंदौर का रहने वाला हूं। मुझे इंदौर का अनुभव बहुत अच्छा है। इंदौर के बारे में प्रश्न करें।
कांग्रेस व एनएसयूआई ने जलाए पोस्टर
विवेक अग्निहोत्री के भोपाली वाले बयान पर सियासत भी तेज हो गई है। उनके बयान के विरोध में कांग्रेस और हृस्ढ्ढ ने भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने अग्निहोत्री के पोस्टर जलाए। मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि 24 घंटे में वे भोपाल की जनता से माफी मांगें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।