वाराणसी । देश भर में इस समय चर्चा का विषय बने काशी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तहखाने की तस्वीरें दिख रही हैं। इस वीडियो में आकर्षक शैली में बनी चौखट व उसके ऊपरी सिरे के अलावा एक युवक और बांस-बल्ली हटाते कुछ लोग दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए लोग यह दावा कर रहे हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है।
इस वायरल वीडियो की सत्यता या इसके शूट किए जाने के समय की पुष्टि नहीं करता। यह वीडियो ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बने दूसरे तहखाने का है, जिसमें सर्वे टीम को जाने देने से मुस्लिम पक्ष ने रोक दिया था। इसका फिर से केस चला और कोर्ट की इजाजत के बाद 14 मई को सर्वे टीम यहां जा सकी। तहखाने में दिख रहे पिलर और बांस-बल्लियों का हवाला देकर हिन्दू पक्ष इसके मंदिर होने का दावा कर रहा है। इस वीडियो में एक युवक गले में विश्वनाथ मंदिर का पास लटकाए दिख रहा है।
वहीं मस्जिद का तहखाना मलबे और बांस-बल्लियों से भरा दिख रहा है, जिसे कुछ लोग वहां से हटाते दिख रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन इस वीडियो को काफी पुराना बता रहा है। उनके मुताबिक, वीडियो में दिखने वाला युवक व्यास परिवार से जुड़ा है, जिसका नाम आशुतोष है। वह बताते हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद दक्षिणी तहखाने में व्यास परिवार को साल में एक बार जाने की अनुमति दी जाती है। यह तस्वीरें उसी वक्त की हैं।