दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी। इसमें दिल्ली चुनाव के कैंडिडेट्स को लेकर चर्चा हुई।
CEC की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने बैठक में कहा कि दिल्ली के लोगों का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है। लेकिन जीत के लिए और मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की असलियत लोगों के सामने लानी होगी। केजरीवाल के झूठ को उजागर करना होगा।
CEC की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी अचानक बाहर खड़े पत्रकारों से मिलने पहुंच गए थे। उन्होंने पत्रकारों को नए साल की बधाई देते हुए कहा था- ठंड बहुत है, आप सभी खुद का ख्याल रखें। सिर ढककर रखें।
बीजेपी रमेश बिधूड़ी की जगह दूसरा प्रत्याशी ला सकती है
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पार्टी कालकाजी से भी अपना उम्मीदवार बदल सकती है। पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को यहां से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन उनके विवादित बयानों के कारण पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है।
भाजपा ने 29, आप ने 70 और कांग्रेस ने 48 उम्मीदवार घोषित किए
भाजपा ने 4 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में 29 नाम थे। इनमें 7 नेता AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने पहली सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया था। पार्टी ने 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया, जबकि 16 के टिकट बदले थे।
गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल बाजपेई की जगह भाजपा में आए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर अलका लांबा को टिकट दिया है।