वॉशिंगटन । अमेरिका में बेरोजगारी दावों के आंकड़ों में वृद्धि देखी गई है। पिछले सप्ताह अधिक संख्या में लोगों ने बेरोजगारी लाभ या दावे के लिए आवेदन किया है। हालांकि, इससे पिछले तीन सप्ताह के दौरान बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों की संख्या घटी थी।
श्रम विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सप्ताह बेरोजगारी दावा करने वालों की संख्या 23,000 बढ़कर 2,48,000 पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह के बेरोजगारी लाभ के आंकड़ों को संशोधित कर 2,25,000 किया गया है। विभाग ने कहा कि दावों के लिए चार सप्ताह का औसत 10,500 घटकर 2,43,250 रह गया। इसमें लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज हुई है। इससे पिछले पांच सप्ताह के दौरान इसमें बढ़ोतरी हुई थी।