टोक्यो। अमेरिकी बाजारों में गिरावट का माहौल है। वहीं एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेत मिले हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं डाओ फ्यूचर्स भी 100 अंक ऊपर आया है। डाओ 182 अंक निचे है । तकनीकी शेयरो पर भी दबाव पड़ा है। इस प्रकार अमेरिकी बाजारों का रुख अब तकनीकी कंपनियों के परिणामों पर आधारित रहेगा। इस सप्ताह ब्याज दरों पर फेड की बैठक है। चीन के साथ जारी तनाव से भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों से भी एशियाई बाजारों में दबाव आया है हालांकि टीके के आने की उम्मीद से बाजार संभला है।