न्यूयार्क । अमेरिकी बाजारों में उछाल का माहौल है। वहीं एशियाई बाजारों में कमजोरी छायी है। तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों के अच्छे परिणामों से अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल है। इससे नेसडेक 0.5 फीसदी ऊपर आया। वहीं, डाओ फ्यूचर्स में भी उछाल आया । वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में कमजोरी छायी है। एसजीएक्स निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।
अमेरिकी बाजारों में टेक कंपनियों एपल , अमेजॉन, गूगल आदि के अच्छे परिणामें से उत्साह का माहौल है। एपल की आय अनुमान से काफी ज्यादा रही है हालांकि सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी में गिरावट से बाजार पर दबाव पड़ा है। कोरोना के बढ़ते कहर से हालांकि बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।