नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हैक होने का मामला सामने आया है। यूपी सरकार ने बताया है कि रात 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था और कुछ ट्वीट पोस्ट किए गए थे। लेकिन अकाउंट को तुरंत रिकवर कर लिया गया।
राज्य सरकार ने कहा है कि साइबर विशेषज्ञों द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि देर रात 12.30 बजे सीएमओ का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। करीब 40 मिनट तक अकाउंट रीस्टोर नहीं हो पाया। उस दौरान कई लोगों को टैग कर अजीब ट्वीट किए गए थे। इस सब के अलावा ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर को भी बदल दिया गया था।
हैकर्स ने ट्विटर बायो के साथ भी छेड़छाड़ की थी। कुछ समय के लिए बायो में लिखा था कि सीएमओ बोर्ड एप वायसी और यूगा लैब्स का सह संस्थापक है। जिस समय सीएमओ के ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी, तब लोगों द्वारा ही सोशल मीडिया के जरिए पुलिस से लेकर यूपी सरकार तक को इसकी शिकायत की गई। कई ट्वीट सिलेसिलेवार तरीके से हैक को लेकर किए गए। लेकिन सीएमओ के अकाउंट को रीस्टोर करने में डेढ़ घंटे तक का समय लग गया।
इससे पहले 27 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के ट्विटर हैंडल को भी हैक कर लिया गया था। तब उनके ट्विटर अकाउंट से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्वीट किए गए थे। वो ट्वीट यूक्रेन की मदद करने को लेकर किए गए थे। लेकिन कुछ ही देर खुद जेपी नड्डा ने इस हैकिंग की जानकारी दी और इसके बाद उनका अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया।