मास्को । रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 26वां दिन है। फिलहाल यह युद्ध खत्म होता नहीं दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमला और तेज कर दिया है। रूस ने दावा किया है कि उसने अपने सबसे खतरनाक मिसाइल किंझाल से एक बार फिर यूक्रेन पर हमला किया है, जिसमें यूक्रेन के दक्षिण में तेल भंडार को नष्ट किया गया है।
रूस के इस दावे से दुनिया में चिंता पैदा हो गई है। माना जा रहा है कि किंझाल मिसाइल दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल है, जो ध्वनि की गति से 10 गुना ज्यादा तेज चलकर दुश्मन के ठिकाने को ध्वस्त कर देती है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने एक बार फिर नई हाइपरसोनिक मिसाइल किंझाल से यूक्रेन पर हमला किया है जिसमें यूक्रेन के दक्षिण में एक तेल भंडार को नष्ट किया गया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन के मिलिट्री फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट स्टोरेज को तबाह किया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक किंझाल मिसाइल को माइकोलेव क्षेत्र के कोस्तियातीनिवका में बड़े पैमाने पर जमा तेल भंडार को नष्ट करने के लिए छोड़ा गया था। रूस ने किंझाल मिसाइल से लगातार दूसरे दिन हमला करने का दावा किया है। किंझाल मिसाइल की मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है और ध्वनि से 10 गुना तेज इसकी गति है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किंझाल को मार्च 2018 में सार्वजनिक किया था और इसे एक आदर्श हथियार बताया था।
अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रटीजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मुताबिक, यह मिसाइल परमाणु बम को गिराने की क्षमता रखती है। इस मिसाइल को किसी भी लड़ाकू विमान से 480 किलोग्राम परमाणु बम के साथ गिराया जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि हिरोशिमा में जो परमाणु बम गिराया गया था उससे किंझाल की क्षमता 33 गुना अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक किंझाल 12,350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दुश्मन के ठिकानों तक पहुंच सकती है। तेज रफ्तार के कारण यह रडार को आसानी से चकमा दे देती है। किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल 8 मीटर लंबी और एक मीटर चौड़ी होती है। इसका लॉन्च वेट करीब 4300 किलो होता है। यह जमीन से लेकर समुद्र तक में सटीक निशाना लगा सकती है।