कनाडा का अमेरिका में विलय, सवाल ही पैदा नहीं होता... डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया 'अखंड अमेरिका' का नक्शा तो बौखलाए ट्रूडो
Updated on
08-01-2025 01:41 PM
ओटावा: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के नेताओं को नाराज कर दिया है। दरअसल ट्रंप ने एक नक्शा शेयर किया है, जिसमें कनाडा को अमेरिका के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है। कनाडा के पीएम और दूसरे नेताओं ने ट्रंप की इस सोच को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए कहा है कि उनका देश कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं हो सकता है। ट्रंप के आक्रामक रुख से कनाडा और अमेरिका के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।