वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड के तट पर तूफानी मौसम के कारण एक नौका के डूबने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। नौका में करीब 10 लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार उत्तरी तट पर नॉर्थ केप में रविवार रात हुए हादसे में पांच लोगों को बचाया गया है।
सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर की मदद से दो शव पानी में से निकाले गए। तीसरा शव नौका द्वारा चलाए तलाश अभियान में बरामद हुआ। पुलिस ने एक बयान में कहा कि लापता दो लोगों का पता लगाने के लिए जल, थल एवं वायु सेवाओं द्वारा तलाश अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाए गए पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।